केशव और श्यामा ने अंडों के बारे में क्या-क्या अनुमान लगाए? यदि उस जगह तुम होते तो क्या अनुमान लगाते और क्या करते?
केशव और श्यामा ने अंडों को लेकर कई तरह के अनुमान लगाए। उन दोनों को लग रहा था कि अंडों से बच्चे कैसे निकलेंगे। अंडों से बच्चे के निकलते ही चिड़िया कैसे उन्हें खाना खिलाएगी। इस तरह के अनुमान केशव और श्यामा लगा रहे थे। अगर मैं उन दोनों की जगह होती तो अंडों को बिल्कुल नहीं छूती। केशव और श्यामा की तरह उनके घोंसले के आसपास कुछ भी ऐसा न करती जिससे चिड़िया को यह अहसास हो कि उसके घोंसले के आसपास कोई है। कार्निस के नीचे दाना डाल देती जिससे चिड़िया अगर खाने की तलाश में जाए तो वह उसे कुछ दूरी पर ही मिल जाए। दाने के पास ही पानी भी रख देती।